मैं अशोक बेनीवाल आपका २०१२ में हार्दिक स्वागत करता हूँ
पढ़ाई क्या है? वो क्रिया जिसमें किताब को सामने रखके एक साथ टेक्सट मैसेज और फोन कॉल किए जाते हैं या खाना खाते हुए टीवी देखा जाता है।
अच्छो दोस्त जितनी बार भी रूठे उन्हें मना लेना चाहिए क्योंकि वो हमारे सारे राज जानते हैं।
जितना व्यापक तुम्हारा शौध होगा उतने ही कम लोग उसे समझेंगे।
तुम्हारे पास दो ही विकल्प हैं कुंवारे रहे और शादी के बारे में सोचते रहे या शादी करलो और मरने के बारे में सोचते रहो...।
सबकुछ तब तक मजेदार लगता है जब तक वो दूसरे के साथ होता है।
पहले प्रयास में नाकामी नाकाम लोगों से सलाह को खुला आमंत्रण है।
शराब पीने की लत एकमात्र ऐसी बीमारी है जिसमें आप खुद को कभी बीमार नहीं समझते हैं।
दुनिया में 80 प्रतिशत लोग स्वयं को दूसरे से बेहतर और औसत से अधिक बुद्धिमान समझते हैं।
वैधानिक चेतावनीः शराब पीने से आपको यह भ्रम हो सकता है कि आपकी पूर्व गर्लफ्रैंड आपके फोन का बेसब्री से इंतेजार कर रही है।
सन्देश
मुंह खोलकर अपनी मूर्खता साबित करने से शांत रहकर मूर्ख दिखते रहना बेहतर है।
एक स्मार्ट व्यक्ति को सभी नियम पता होते हैं ताकि वो उन्हें समझदारी से तोड़ सके।-लुबना आजमी
अगर आप एक बार में सफल नहीं होते तो दोबारा प्रयास करो, फिर भी न हों तो एक बार फिर प्रयास करो और उसके बाद प्रयास करना छोड़ दो और कुछ नया करो, लगातार पागल बनते रहना समझदारी नहीं है।
अपने दुश्मनों को माफ कर दो--यदि उनतक पहुंचने का... तुम्हारे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है तो।-फ्रैंकलिन पी जोंस
निज स्वार्थों एवं महान उद्देश्यों की प्राप्ति एक साथ संभव नहीं। फैसला आपका निज स्वार्थ या महान उद्देश्य
बिना शिक्षा और संगठन के कोई भी समुदाय अपने उद्देश्यों को प्राप्त नहीं कर सकता। चाहे वो संख्या में कितने भी अधिक क्यों न हों।
दूसरे मौके का मतलब हमेशा सुखांत नहीं होता। कभी-कभी यह चीजों को सही से समाप्त करने का एक और मौका होता है।
..............................................................................................................
डिक्शनरी ऐसी एकमात्र जगह है जहां काम (work) से पहले कामयाबी (success) आती है।
यदि तुम्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि तुम कहां हो तो घबराने की कोई बात नहीं है, तुम खोए नहीं हो।
दो सप्ताह पहले टाइम ट्रैवल पर सेमिनार है। जरूर आइएगा।
पुरुष अपना मतलब निकालने के लिए सेक्स का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। सेक्स ही तो उनका मतलब है।
शांति का नोबेल पाने की चाह ऐसी है कि लोग इसके लिए हत्याएं तक कर सकते... हैं।
वो कहते हैं शराब धीरे-धीरे जान लेती है। वैसे फर्क किसे पड़ता है, मरने की जल्दी भी किसे है।
56 प्रतिशत लड़कियों के पास कंडोम होता है, बाकी 44 प्रतिशत के पास बच्चे।
मैं तब तक काम करने का नाटक करता रहूंगा जब तक वो मुझे सैलरी देने का नाटक करते रहेंगे।
सेक्स सॉफ्टवेयर की तरह है, एक कीमत चुकाता है तो सैंकड़ों फ्री में मजा लूटते हैं।
पागलपन क्या है? अलग-अलग नतीजों की चाह में एक ही क्रिया को बार-बार करना (आप क्रिया का मतलब सेक्स ही समझे होंगे)
छोटी सोच वालों की जीभ अक्सर बड़ी होती है।

कपड़े हो गये है छोटे , शर्म कहाँ से होगी । अनाज हो गया हाइब्रिड , स्वाद कहां से होगा ॥ नेता हो गये कुर्सी के , देश भावना कहां से होगी । फूल हो गये प्लास्टिक के , खूशबू कहां से होगी ॥ चेहरे हो गये मेकअप के , रूप कहां से होगा । अध्यापक हो गये ट्यूशन के , विद्या कहां से होगी ॥ खाना हो गया डालडा का , ताकत कहां से होगी । प्रोग्राम हो गये केबल के , संस्कार कहाँ से होगे ॥ आदमी हो गया पैसों का , दया कहाँ से होगी । भक्त हो गये स्वार्थ के , ईश्वर कहां से होगा ॥ व्यापार हो गया हेराफेरी का , मुनाफा कहाँ से होगा । व्यवहार हो गये टेलीफोन के , शर्म कहां से होगी ॥