अशोक बेनीवाल सालवा कलां
जिला - जोधपुर
अनुशासन क्या होता हैं ?
मैं अशोक बेनीवाल आपको अनुशासन के बारे सामान्य जानकारी दे रहा हूँ
क्या अनुशासन खुली आजादी हैं ? क्या आजादी का मतलब हैं कि हम उसके नतीजों की परवाह न करें ? क्या इसका मतलब कोई परेशानी आने या गलती हो जाने पर सही कदम उठाना हैं ? क्या यह थोपा हुआ हैं ? क्या यह नाजायज हैं ? क्या यह आजादी को छीन लेता हैं /
जवाब है , इनमे से कोई भी नहीं ! अनुशासन का मतलब यह नहीं कि कोई छड़ी उठाये और बच्चों को पीटना शुरू कर दे ! यह तो पागलपन हैं
अनुशासन तो प्यार भरी द्रढ़ता हैं , यह सही दिशा हैं यह परेशानियों को आने से पहेले ही रोकने का नाम हैं
यह अछि कार्य क्षमता के लिए हमारी शक्ति को एकत्रित और क्रमबद्ध करने का एक तरीका हैं
अनुशासन प्यार का इजहार हैं
हर घर में अगर अनुशासन का पालन किया जाये तो युवाओ द्वारा किये जाने वाले अपराधों में ९५ प्रतिशत तक की कमी आ जाएगी !
अशोक बेनीवाल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें