जिसे पैसा नहीं खरीद सकता -
What money won't buy
मैं अशोक बेनीवाल आपको आपको उन चीजो के बारे में बता रहा हूँ जिनको पैसा नहीं खरीद सकता है हमारी जिंदगी की कीमती चीजो को पैसा खरीद ही नहीं सकता ! हम अक्सर लोगों को यह कहते हुए सुनते हैं कि हर आदमी की कीमत होती हैं ! इओ लोग ऐसी बातें करते है वे वास्तव में खुद बिकाऊ होते हैं ! अच्छे चरित्र , निष्ठा और सही जीवन मूल्यों वाले लोग बिकाऊ नहीं होते हैं पैसा खरीद सकता हैं !
पैसे से नहीं खरीदी जाने वाली चीजें
* हंसी मगर ख़ुशी नहीं
* बिस्तर मगर नींद नहीं
* किताबें मगर ज्ञान नहीं
* एक घडी मगर समय नहीं
* साथी मगर दोस्त नहीं
* चमक-दमक मगर खूबसूरती नहीं
* खाना मगर भूख नहीं
* मकान मगर घर नहीं
* दवा मगर सेहत नहीं