अशोक बेनीवाल सालवा कलां के रहने वाले हैं
वर्तमान में ये जय नारायण व्यास कॉलेज में बी . ए प्रथम वर्ष में अध्य्यंरथ हैं
कक्षा १२ में अंग्रेजी में इनके १०० में से ८८ नम्बर आये हैं स्कूल में अंग्रेजी विषय में सबसे अधिक मार्क्स इनके ही आये हैं
इन्होनें कक्षा १० राकीजय उच्च माध्यमिक विद्यालय सालवा कला से वर्ष २००९ में उतीर्ण की इनके १० में ६१% बने |
कक्षा १२ भी इन्होने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सालवा कलां से वेर्ष २०११ में ७१.३८ प्रतिशत से उतीर्ण की|
कक्षा १२ में अंग्रेजी में इनके १०० में से ८८ नम्बर आये हैं स्कूल में अंग्रेजी विषय में सबसे अधिक मार्क्स इनके ही आये हैं
हिंदी में इनके १०० में से ८३ नम्बर आये हैं इस विषय में भी सबसे अधिक मार्क्स अशोक चौधरी के ही हैं
अशोक चौधरी ने बताया की मेरी सफलता का श्रेय मेरे पर्धनाचार्य श्रीमान बंशा राम बंशीवाल को जाता हैं
इनके पर्धनाचार्य जी ने इनको एक बात कही थी --परिश्रम वह सुनहरी चाबी हैं जो खुश किश्मती के दरवाजे खोलती हैं
इस छात्र ने अपने पर्धनाचार्य जी की बात पर पूरा ध्यान दिया और सफल हुआ
अशोक का लक्ष्य आइ.ए.एस बनना हैं
धन्यवाद !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें