एन. सी. सी. के बारे में
मैं अशोक चौधरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सालवा कलां के कक्षा १२ वी पास का विद्यार्थी हूँ मेने कक्षा ९ में अपने स्कूल में एन. सी. सी. में प्रवेश लिया !
भर्ती प्रक्रिया
एन.सी.सी. में चयन की फौज की भर्ती की तरह ही होता हैं इसमें चयन करने के लिए हमारे विद्यालय के ए.एन.ओ. श्री भंवर सिंह जी शेखावत एवम कुछ एन. सी. सी. के अधिकारी गण आते हैं जो छात्रों को पंक्तियों में खड़ा करके उनकी दोड़ करवाते हैं फिर उनका शारिरीक मापदंड करते हैं जो कैडेट एन. सी. सी. में चयनित हो जाते हैं उनको एन. सी. सी. की वर्दी,बूंट,मोज़े दीये जाते हैं
एन. सी. सी. का प्रशिक्षण
सालवा कलां के अशोक चौधरी बताते हैं कि इन्होने एन. सी.सी. लेने के बाद प्रत्येक बुधवार ओर गुरुवार को एन.सी.सी. की वर्दी में बुलाते थे सुबह हमारी हजारी होती थी और फिर प्रशिक्षण देते थे प्रशिक्षण में इनको परेड करना सिखाया जाता था २ घंटे तक परेड होती थी उसके बाद में सभी कैडेटो को नाश्ता दिया जाता था
मेरा एन. सी. सी. शिविर
सालवा कलां के अशोक चौधरी कहते हैं की स्कूल प्रशिक्षण के बाद हमारा १० दिवशीय शिविर आया
इस शिविर में हमारे विद्यालय के सभी कैडेटों को जाना था शिविर में जाने के लिए सभी कैडेटों को १५ दिन पहले सूचित कर दिया गया !
शिविर में जाने के लिए सभी को अपना सामान तैयार करने को कहा गया
निश्चित तिथि को हमारे स्कूल के कैडेटों को कैंप करने के लिए बेरी गंगा (मंडोर) जाने के लिए रवाना किया गया ! हमें बस द्वारा शिविर में पहूंचाया गया !
हमे पहले दिन कम्प में अपने रहने के लिए टेंट लगाना शिखाया गया !
दुसरे दिन सुबह हमे जल्दी ५ बजे उठाया जाता था फिर हमे रोल कॉल के लिए बुलाया जाता था
उसके बाद पीटी करवाई जाती थी
हमारा शिविर शर्दी के मोसम ने था १५ नवम्बर को शुरू हुआ था और २५ नवम्बर २००९ को सम्पन्न हुआ !
मुजे यह कैंप बहुत पसंद आया
राष्ट्रिय कैडेट कौर
E-mail
ashokbeniwal111@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें