मेरे दोस्त !
सालवा कलां के अशोक बेनीवाल बताते हैं कि वर्तमान में मेरे मित्र गण ये हैं ...............
ओमपुरी गोस्वामी (बाबाजी)
यह जो तस्वीर आपको दिखाई दे रही हैं इन्हें भला कौन नहीं जनता
ये है है हमारे गाँव सालवा कलां के ओमपुरी हैं जो इस समय अशोक बेनीवाल के साथ जे.एन.वी.यूं कॉलेज जोधपुर में अध्ययनरत हैं
इस समय ये बी.ए.प्रथम वर्ष में पढ़ रहे हैं
इनका लक्ष्य पुलिस में जाकर अपने अपने दायित्वों को निभाना हैं
करम करते रहो फल की इच्छा मत करो -ओमपुरी गोस्वामी (बाबाजी)
एक बात और मैं बताना भूल गया हमारे यहाँ इनको लोग बाबाजी के नाम से जानते हैं
धन्यवाद !
राजू डूडी (मलार के रहेने वाले)
सालवा कलां के अशोक बेनीवाल बताते हैं कि राजू डूडी मलार के रहने वाले हैं ये मेरे घनिष्ट मित्र हैं इनकी और मेरी मुलाकात कुछ समय पहले ही हुई थी
हम दोनों की मुलाकात एक शादी में हुई थी
इनका स्वभाव सरल हैं ये भी अभी अपने करियर में अध्यनरत हैं
धन्यवाद !
एम. एस . जाखड (सालवा कलां)
ये हैं हमारे खास मित्र एम.एस. जाखड जिन्हें लोग मेस्सेज्स के बादशाह के नाम से जानते हैं ये वर्तमान में भारतीय रेलवे बोर्ड में कार्यरत हैं
धन्यवाद !
रोज नया रोज
गुलाब का फूल आपके लिए .............................
ASHOK BENIWAL SALWA KALLAN JODHPUR की तरफ से आपको धन्यवाद !
E-mail
ashokbeniwal111@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें