जय हिंद ! शहीदों को शत - शत नमन
सालवा कलां के अशोक बेनीवाल बताते हैं कि हमारा गाँव वीर ,साहसी एवं जवानों का गाँव हैं इन्होने बताया कि वीर दुर्गादास राठोड का जन्म इसी सालवा कलां में हुआ था वीर दुर्गादास राठोड भी एक साहसी व्यक्ति थे

अशोक बेनीवाल बताते हैं कि शहीद निम्बाराम जी ने मुझे श्री शास्त्री बाल निकेतन उच्च प्राथमिक में पांचवी तक शिक्षा दी थी इसके बाद इनकी फौज में नौकरी लग गई थी
सन१९९९ में शहीद निम्बा राम डूडी कारगिल के कुपवाड़ा क्षेत्र में तैनात थे इन्होने अपने साहस और वीरता का परिचय देते हुए ५ आतंकियों को मार गिराया ! और अंत में दुर्भाग्य से इनके गोली लग गई तथा अपनी मात्रभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गए !
यह घटना दिल दहला देने वाली घटना थी जिसे हम कभी नहीं भूल सकते हैं
राष्ट्रिय विकास में युवा पीढ़ी
राष्ट्रीय विकास में युवा पीढ़ी का सहयोग राष्ट्र के प्रति उसके दायित्व की अनुभूति का प्रणाम हैं ! राष्ट्र की सुख - शांति समर्द्धि और प्रगति में उसकी साझेदारी हैं , राष्ट्र वंदना हैं, राष्ट्र पूजा हैं ! यह सहयोग उसके राष्ट्र प्रेम तथा मात्रभूमि के प्रति सर्वस्व समर्पण की भावना को प्रकट करता हैं
युवा वर्ग प्रत्येक देश की आंतरिक एवं वास्तविक शक्ति हैं यही कारण हैं कि हर देश की उन्नति उस देश के युवा वर्ग पर आश्रित हैं
E-mail
ashokbeniwal111@gmail.com
ashokbeniwal111@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें