Ashok beniwal
Salwa kallan
jodhpur rajasthan
Salwa kallan
jodhpur rajasthan
आसान लगने वाला रास्ता वास्तव में मुस्किल हो सकता हैं !
The easir way may actually be the tougher way
एक बार जंगल में एक लार्क चिड़िया गाना गा रही थी
तभी एक आदमी वहां कीड़ो से भरा बक्सा लेकर आया ! लार्क ने उसे रोका और पुछा ,"तुम्हारे बक्से में क्या है और तुम कहाँ जा रहे हो ?
आदमी ने जवाब दिया कि इसमें कीड़े है और वह बाजार में इनके बदले में पंख खरीदने जा रहा है !
लार्क ने कहा ,"मेरे बहुत पंख है , मै तुम्हें एक पंख दूंगी , इससे मुझे कीड़ो की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा " किसान ने लार्क को कीड़े दे दिए और बदले में लार्क ने एक पंख तोड़कर उसे दे दिया !
अगले दिन भी वेसा ही हुआ और यह सिलसिला चलता रहा , फिर एक दिन ऐसा आया कि चिड़िया के शरीर पर एक भी पंख नहीं बचा !
अब वह न तो उड़ सकती थी और न ही कीड़े पकड़ सकती थी वह बदसूरत दिखने लगी और उसने गाना छोड़ दिया और जल्दी ही मर गई !
इस कहानी से क्या सबक मिलता हैं ?
इसका सबक बहुत साफ़ हैं -जो चिड़िया को आसान लगा था वही उसके लिए मुश्किल बन गया !
Ashok Beniwal
slwa kallan,
jodhpur,
rajasthan
E-mail ashokbeniwal111@gmail.com
Blog id a-beniwal.blogspot.com
*गलती पर अड़े न रहो
*उससे सीख लो
*उसे दोहराओ मत
*न तो बहाने बनाओ और न दुसरो पर दोष लगाओ
अगले दिन भी वेसा ही हुआ और यह सिलसिला चलता रहा , फिर एक दिन ऐसा आया कि चिड़िया के शरीर पर एक भी पंख नहीं बचा !
अब वह न तो उड़ सकती थी और न ही कीड़े पकड़ सकती थी वह बदसूरत दिखने लगी और उसने गाना छोड़ दिया और जल्दी ही मर गई !
इस कहानी से क्या सबक मिलता हैं ?
इसका सबक बहुत साफ़ हैं -जो चिड़िया को आसान लगा था वही उसके लिए मुश्किल बन गया !
Ashok Beniwal
slwa kallan,
jodhpur,
rajasthan
E-mail ashokbeniwal111@gmail.com
Blog id a-beniwal.blogspot.com
हारने वाले तुरंत उपायों की तलाश में रहते हैं !
Loser look for quick fixes अपने बगीचे से जंगली घास-फूस निकलने के दो तरीके हैं , एक आसान रास्ता और एक थोडा मुश्किल रास्ता ! आसान रास्ता तो यह हैं कि घास काटने वाली मशीन चला दीजिये जिससे बगीचा कुछ देर के लिए अच्छा दिखने लगता हैं , मगर यह अस्थाई उपाय हैं कुछ ही समय बाद जंगली घास-फूस फिर बढ जाती हैं !
मगर थोडा मुश्किल रास्ता यह होगा कि घुटनों के बल बैठकर अपने हाथो से जंगली घास-फूस को जड़ से उखाड़ दिया जाये ! यह तकलीफ और समय लेने वाला हो सकता हैं , मगर ऐसा करने पर इससे लम्बे समय के लिए छुटकारा मिल जायेगा !
पहला रास्ता आसान था , लेकिन समस्या बनी रही , दूसरा रास्ता आसान तो नहीं था , लेकिन उसने समस्या को जड़ से मिटा दिया !
समस्या कि तह में जाना और उसे जड़ से निकालना ही सही रास्ता हैं १
यही बात हमारे नजरिये पर लागू होती हैं कुछ लोग कडुवाहट और उदासी को फैलाते हैं
Ashok Beniwal My E-mail ashokbeniwal111@gmail.com
salwa kallan, jodhpur , My block ID a-beniwal.blogspot.com
Rajasthan
Ashok Beniwal My E-mail ashokbeniwal111@gmail.com
salwa kallan, jodhpur , My block ID a-beniwal.blogspot.com
Rajasthan
तैयारी से आत्म - विश्वास बढ़ता हैं
Preparation leads to confidence
तैयारी का मतलब हैं- हार को सह लेना, लेकिन हार न मानना !
इसका मतलब है -बगैर हार माने हार का सामना करना अर्थात मन के हरे हार हैं, मन के जीते जीत !
मायुश तो हो जाना, लेकिन होंसला नहीं खोना !
तैयारी का मतलब हैं कि अपनी गलतियों से सीख लेना
किसी भूल से निबटने के तरीके
*जल्दी ही गलती को मान लो *गलती पर अड़े न रहो
*उससे सीख लो
*उसे दोहराओ मत
*न तो बहाने बनाओ और न दुसरो पर दोष लगाओ
लगातार कोशिश इनका नाम हैं
*एक उद्देश्य (A Purpose)
*एक योजना (A Plan)
*तैयारी (preparatation)
*धैर्य (Patience)
*सिद्धांत (principle)
*कीमत (Price)
*प्रैक्टिस (Practice)
*गर्व (Pride)
*सही नजरिया (Possitive attitude)
Ashok Beniwal
Salwa Kallan
Jodhpur
Mo. No. 9680494916
E-mail- ashokbeniwal111@gmail.com
Ashok Beniwal
Salwa Kallan
Jodhpur
Mo. No. 9680494916
E-mail- ashokbeniwal111@gmail.com
भाग्य हमेशा व्यक्तियों का साथ देता हैं
Luck shines on the deserving
एलेक्जेंडर ग्राहम अपनी पत्नी, जो ऊँचा सुनती थी , के लिए एक हियरिंग मशीन बनाने की जी तोड़ कोशिश कर रहे थे वे इस हियरिंग मशीन को बनाने में नाकामयाब रहे , लेकिन इस दौरान उन्होंने टेलीफ़ोन के सिद्धांतों को ढूंढ़ निकाला! तो क्या आप ऐसे व्यक्ति को भाग्यशाली कहेंगे ?
किश्मत तभी साथ देती हैं जब पूरी तयारी और अवसर , दोनों मिलते हैं
कोशिश और तैयारी के बिना , भाग्य का संयोग नहीं बनता !
भाग्य (Luck)
उसने सारा दिन कम किया
और सारी रात काम किया
उसने खेलना छोड़ा
और मौज - मस्ती छोड़ी
उसने ज्ञान के ग्रन्थ पढ़े
और नै बातें सीखी
वह आगे बढ़ता गया
पाने के लिए सफलता जरा - सी
दिल में विश्वास और हिम्मत लिए
वह आगे बढा
और जब वह सफल हुआ
लोगो ने उसे भाग्यशाली कहा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें