मेरा नाम विकास बेनीवाल है मेरे पापा का नाम ओमप्रकाश जी बेनीवाल है मेरा गाँव सालवा कलां है में कक्षा २ में पढ़ता हूँ
मेंरे विद्यालय का नाम श्री शास्त्री बाल निकेतन है जिसके प्रधानाद्यापक करणसिंह जी भाकल है
मेरा जन्म सलवा कलां में हुआ था मेरे पापा बेनीवाल स्टूडियो चला रहे है जो सलवा कलां में बहुत अच्छा है
मेरी बहिन का नाम अंकिता बेनीवाल है जिसका जन्म भी सालवा कलां में हुआ था
अंकिता मेरी छोटी बहिन है
में विकास आइ.ए.एस . बनाना चाहता हूँ यही मेरा लक्ष्य हैं यही मेरी मंजिल हैं
" असफलता ही सफलता की प्रथम पीढ़ी हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें